Header Ads

बैंक में खाता कैसे खुलवाएं | HOW TO OPEN A BANK ACCOUNT IN HINDI

भारत के हर नागरिक का बैंक में खाता होना जरूरी है। यह नागरिक के हित की बात है। बैंक में खाता खुलवाने के लिए किसी उम्र की बाध्यता नहीं है। आप किसी भी उम्र में खाता खुलवा सकते हैं। आप अपना अकाउंट किसी भी बैंक में खोल सकते हो। बैंक में 2 तरह के खाते खोले जाते हैं नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट, कारोबारियों के लिए करंट अकाउंट। यहां हम आम नागरिकों के लिए सेविंग अकाउंट बता रहे हैं।

बैंक में खाता खोलने का तरीका

सबसे पहले अपने लिए एक बैंक का चुनाव करें, जो आपकी पहुंच में हो। जिसकी एटीएम मशीनें भी आपकी पहुंच में हों।
तय करें कि आपको सरकारी बैंक में खाता खुलवाना है या प्राइवेट बैंक में।
बैंक में आपको एक फॉर्म मिलेगा यह फ्री मिलेगा।
आपको यह फार्म भरना है। बैंक की सहायता डेस्क से आपको मदद मिल जाएगी।
बैंक अकाउंट के फॉर्म को नीले पेन से भरें। अच्छा होगा कि आप अपना ही पैन उपयोग करें।
प्राइवेट बैंकों में फॉर्म भी भरने की जरूरत नही होती है। फॉर्म बैंक का सहयोगी भर देता है।
आपको फॉर्म में अपना नाम, अपना पता, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि आदि जानकारी भरनी है।
आप इसमें वो ही जानकारी भरे। जो की आपके दस्तावेज में है।
फिर लास्ट में अपने हस्ताक्षर करे। आपको यह हस्ताक्षर फॉर्म में 3 से 4 बार करने होंगे।
आप इसके साथ जो दस्तावेज दे रहे हो उस पर भी हस्ताक्षर करें।
फार्म पर आप जो हस्ताक्षर करेंगे आपके खाते में वही हस्ताक्षर काम में लेना होगा।
आप इन फॉर्म (fourm) के साथ दस्तावेज को जोड़े। और बैंक में जमा कर दें।

बैंक खाता खोलने के लिए जरूरी दस्तावेज

आपकी पासपोर्ट आकार का दो रंगीन फोटो
आपका आधार कार्ड की फोटो कॉपी
आपका पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राईवर लाइसेंस, पहचान पत्र। इनमे से एक दस्तावेज
पैन कार्ड

बैंक खाता के साथ जानिये क्या मिलेगा
बैंक खाते की पासबुक: आप इस पासबुक में सभी जानकारी रहती है। आपका नाम, पता, आपका बैंक क्या है। यह सभी जानकारी रहती है।

एटीएम कार्ड: आप इसकी मदद से भी रूपये निकाल सकते हो। सभी बैंक आपको एटीएम कार्ड देते है।

चेकबुक: आपको एक चेकबुक मिलती है।

नेट बैंकिंग सुविधा: इसके माध्यम से आप ऑनलाइन किसी को भी पेमेंट कर सकते हो। वो भी घर पर ही। जैसे मोबाइल रिचार्ज, पैसे भेजना आदि यह काम आता है। वर्तमान में यह बहुत जरूरी है।
Powered by Blogger.