PAN CARD और आधार में नाम की SPELLING अलग-अलग हैं, दोनों के LINK कैसे करूं
यदि आपके पैनकार्ड और आधार कार्ड में आपके नाम की वर्तनी (नाम के अक्षर) अलग अलग हैं तो आप दोनों को लिंक नहीं कर सकते। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नाम की सही स्पेलिंग चुननी होगी। इसके बाद पैनकार्ड और आधार में से जिसमें भी गलत अक्षर हैं, उन्हे संशोधित करना होगा। यह बहुत आसान है और इस प्रक्रिया में आपका न्यूनतम 5 मिनट अधिकतम 30 मिनट खर्च होगा।
Post a Comment