Header Ads

मेरी बीमा पॉलिसी खो गई है, क्या करूं | My insurance policy is lost, what to do

यदि आपकी बीमा पॉलिसी खो गई है तो चिंता की कोई बात नहीं। कूल हो जाइए। यह एक कागज था जो खो गया। इसका अर्थ यह नहीं कि आपका बीमा ही खो गया है। कृपया अपनी बीमा कंपनी के हेल्प लाइन नंबर या कस्टरमर केयर नंबर पर संपर्क कीजिए। वो आपके रजिस्टर्ड ईमेल पर आपकी पॉलिसी भेज देंगे। आप प्रिंट निकालकर रख लें। 
यदि आपने पॉलिसी को ईमेल से लिंक नहीं किया है या आप ईमेल का पासवर्ड भी भूल गए हैं तो हेल्प लाइन को यह बात बेझिझक बताइए। वो आपको दूसरी प्रक्रिया बताएंगे। फिर बीमा कंपनी की नजदीकी ब्रांच में जाइए। एक सामान्य सी औपचारिकता पूरी कीजिए और आपको आपकी बीमा पॉलिसी की हार्डकॉपी मिल जाएगी। 
Powered by Blogger.